राहुल शर्मा
सोनभद्र/एनटीपीसी द्वारा प्रायोजित संकल्प हास्पिटल चोपन की टीम नें आज चोपन नगर पंचायत नई बस्ती वार्ड में जागरूकता शिविर लगाकर स्थानीय जनता को नशे के खिलाफ जागरूक किया और उससे निजात पाने के उपाय बताए गए ।जागरूकता शिविर मे डा अस्मिता, ने विस्तार से नशे के दुष्परिणाम और समाधान के साथ संकल्प हास्पिटल के सभी नि:शुल्क योजनाओ के बारे में जानकारी दिया। जागरूकता शिविर में स्थानीय सभासद नागेन्द्र यादव जी, समाजसेवी राहुल शर्मा जी के साथ ग्रामीण उपस्थित हुए।