थाना ओबरा पुलिस द्वारा चोरी से सम्बन्धित प्रकरण में 03 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार व चोरी किया गया एक अदद टैबलेट (सैमसंग) व एक अदद सिम कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक अदद आपाची मोटरसाइकिल बरामद




राम प्रताप 

 सोनभद्र /दिनांक 15.09.2025 को वादी श्री महेन्द्र कुमार यादव पुत्र श्री रघुनाथ निवासी अवास संख्या 3 एफ0टी0 9 ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र द्वारा थाना ओबरा पर उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र खुद का टैबलेट (सैमसंग) कम्पनी डीएबी इण्टर कालेज कस्बा ओबरा के पास से खड़ी स्कूटी के उपर रखा चोरी होने के सम्बन्ध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना ओबरा पर मु0अ0सं0-210/2025 धारा 303(2) बनाम अज्ञात चोर के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया  । 

मुकदमा उपरोक्त का शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिया गया । उक्त निर्देश के क्रम व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के चालये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के पर्वेक्षण व क्षेत्राधाकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.09.2025 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 03 नफर अभियुक्तगण 1- अरबिन्द कुमार स्वीपर पुत्र अशोक स्वीपर निवासी ग्राम पटबध थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष, 2- राज चौहान पुत्र स्व0 राम दुलार निवासी ग्राम पटवध थाना चोपन सोनभद्र उम्र 20 वर्ष, 3- ओम प्रकाश स्वीपर पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम सेक्टर 4 ओबरा कालोनी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर खैरटिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद टैबलेट सैमसंग कम्पनी व एक अदद सिम कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर सायकिल अपाची नम्बर  UP 64 AR 9811 बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गयी ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण  का विवरण-*

1- अरबिन्द कुमार स्वीपर पुत्र अशोक स्वीपर निवासी ग्राम पटबध थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष । 

2- राज चौहान पुत्र स्व0 राम दुलार निवासी ग्राम पटवध थाना चोपन सोनभद्र उम्र 20 वर्ष ।

3- ओम प्रकाश स्वीपर पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम सेक्टर 4 ओबरा कालोनी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।

  *बरामदगी का विवरण-* 

1- अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से चोरी किया गया एक अदद टैबलेट (सैमसंग) व सिम कार्ड बरामद । 

2- घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर सायकिल अपाची नम्बर UP 64 AR 9811 बरामद ।

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*   

1- उ0नि0 रामसागर पटेल थाना ओबरा, जनपद सनभद्र ।

2- उ0नि0 राधेगोबिन्द  थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

3- का0 राहुल गौड़ थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।