राहुल शर्मा
सोनभद्र /ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ( ईसीआरकेयू ) हवाई वायदे नहीं करती है बल्कि रेलकर्मियों के वास्तविक समस्याओं को प्रशासन के समक्ष उठाने और समाधान के लिए जमीनी संघर्ष करने पर विश्वास करती है। उक्त बातें ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह एआईआरएफ की वर्किंग कमिटी के मेम्बर मो ज़्याऊद्दीन ने कहीं। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड के आदेश संख्या - 155/2022 के तहत धनबाद मंडल में चेकिंग शाखा के सुपरवाइजर्स के अपग्रेडेशन का मामला विभागीय कार्यवाई की कमी के कारण अब तक लागू नहीं किया जा सका है जिससे बड़ी संख्या में चेकिंग के कर्मचारियों को वित्तीय लाभ नहीं मिल पाया है। इसके अतिरिक्त उन्हें उनके सी टी ए के एरियर का भी भुगतान लंबित है । यह एरियर मंहगाई भत्ता 50% से अधिक हो जाने पर सभी अन्य सभी भत्तों में 25% वृद्धि कर दिए जाने के रेलवे बोर्ड के आदेश 51/2024 के तहत होनी है। इसे वर्तमान में लागू कर दिया गया लेकिन जनवरी 2024 से मई 2024 के सी टी ए में हुई वृद्धि का अंतर का एरियर अभी तक लंबित है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर गुरूवार को धनबाद वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अशोक कुमार से मिलकर चर्चा की तथा उन्हें लिखित प्रतिवेदन सौंपा । श्री अशोक कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन दोनों मामलों को हल कर दिया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू चोपन वन के शाखा सचिव ऊमेश कुमार सिंह ने बताया कि मो ज़्याऊद्दीन ने मंडल प्रशासन द्वारा धनबाद मंडल में अवस्थित क्रु लॉबियों का नियंत्रण टी आर एस ( परिचालन ) से हटा कर यातायात विभाग को सौंपने के निर्णय पर चिंता जताई।उन्होंने कहा कि वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के माध्यम से इस मामले से उपजे विभिन्न पहलुओं को रखा है तथा पूरे विश्लेषण के साथ पत्र दिया गया है। इस पत्र में प्रशासन के इस निर्णय पर पुनर्विचार करने, सक्षम फोरम से कार्य प्रकृति के बदलाव की सहमति एवं अनुमति लेने और नये तरीके से प्रशिक्षण देने की मांग के साथ अनुरोध किया गया है कि वैकल्पिक उपयुक्त व्यवस्था होने तक क्रु लॉबी नियंत्रण के विभागीय बदलाव को लंबित रखा जाए।
ईसीआरकेयू चोपन वन के सक्रिय सदस्यों में से ईसीआरकेयू शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, धीरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार चौरसिया, कपिल कुमार, ज्वाला प्रसाद, राजेश कुमार पाण्डेय, एच आर मिश्रा, सुरेन्द्र सुमन, रंजीत,रोमी गिरि, सूरज, विजय, जितेन्द्र कुमार, क्रान्ति कुमार, सुजीत कुमार, सी पी गुप्त
आदि ने ईसीआरकेयू द्वारा रेलकर्मियों के सवालों को मंडल प्रशासन के समक्ष उठाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।