"मिशन शक्ति" अभियान के अंतर्गत छात्रा को एक दिन का थाना ओबरा का प्रभारी बनाया गया



राम प्रताप 

सोनभद्र/आज दिनांक 27.09.2025 को "मिशन शक्ति – नारी सशक्तिकरण" अभियान के अंतर्गत थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र में एक सराहनीय पहल की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका रागिनी जायसवाल पुत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, निवासिनी सेक्टर-8, ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र कक्षा 11वीं की छात्रा, शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज, कॉन्वेंट तिराहा, ओबरा को एक दिन का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। बालिका रागिनी जायसवाल ने थाना प्रभारी का कार्यभार संभालते हुए महिला एवं पुलिस फरियादियों की समस्याएं सुनीं तथा उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उनके आत्मविश्वास, संवाद शैली तथा समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए समाधान प्रस्तुत करने की क्षमता की सभी उपस्थित जनों द्वारा सराहना की गई। इस अवसर पर थाना स्टाफ, स्थानीय शिक्षकगण, महिला हेल्प डेस्क की प्रतिनिधि एवं समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह पहल बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं समाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।थाना ओबरा द्वारा यह प्रयास “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” एवं "मिशन शक्ति" जैसी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया, जिससे वह आने वाले समय में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका निभा सकें।