राम प्रताप/ओबरा
सोनभद्र / पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के द्वारा जनपद में जनमानस की सुरक्षा, सड़क अनुशासन और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 चारू द्विवेदी के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 23.09.2025 को यातायात पुलिस सोनभद्र द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 180 वाहन चालकों के विरुद्ध मौके पर ही चालान की कार्रवाई की गई। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण निम्नानुसार है:
🔹 ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियाँ – 02 वाहन
🔹 मॉडिफाइड साइलेंसर – 10 वाहन
🔹 अन्य उल्लंघन (बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, सीट बेल्ट न लगाना आदि) – 168 वाहन
*👉 कुल चालान* – 180
*कार्रवाई का उद्देश्य-*
यह कार्रवाई केवल दंडात्मक नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता और कानून के पालन की भावना को मज़बूत करने के लिए की गई एक ठोस पहल है। यातायात नियमों की अनदेखी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह आपके और दूसरों के जीवन के लिए एक सीधा ख़तरा है।
*क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारू द्विवेदी ने कहा:*
"सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार ही जीवन रक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है। जो लोग ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हैं, वे न केवल अपने लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन जाते हैं। अब सख्त निगरानी और निरंतर चेकिंग अभियान के माध्यम से नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"
*जनता से अपील-*
यातायात पुलिस विभाग आम जनता से यह अपील करता है कि:
✅ हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
✅ तीन सवारी, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार एवं स्टंट से बचें।
✅ गाड़ियों में अवैध मॉडिफिकेशन न करें।
✅ दूसरों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें।
एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम खुद भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। आपकी सतर्कता ही आपकी और समाज की सुरक्षा है।