अमर नाथ शर्मा
सोनभद्र नगवा विकासखंड का संपूर्ण इलाका इन दोनों व्यापक रूप से अवैध चिकित्सालयों से पटा हुआ है दलालों और बिचौलियों के चलते गरीब आदिवासी शोषण का शिकार हो रहे हैं झोलाछाप चिकित्सकों और क्लिनिको के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही इससे संचालकों का मन सातवें में आसमान पर है सोनभद्र जनपद का नगवा विकासखंड आदिवासी बाहुल्य इलाका है यहां प्रत्येक गांव में लगभग जहां झोलाछाप चिकित्सक अपनी दुकानदारी चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर यह साधारण रूप से भी बीमार लोगों को भारी भरकम जांच के नाम पर अपने मनपसंद अस्पतालों में भेज कर कमीशन ले रहे हैं खलियारी और वैनी बाजार में कई चिकित्सालय अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं उनके यहां उपचार के नाम पर मरीज का व्यापक तौर पर शोषण हो रहा हैमुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बार-बार यह दावा किया जा रहा है की जितने भी अवैध चिकित्सालय क्लीनिक पैथोलॉजी सेंटर जिले में संचालित हो रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन नगवा क्षेत्र में इसका कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है खलियारी बाजार में डॉक्टर हनीफ डॉ रामप्रताप डाक्टर विश्वकर्मा डाक्टर रमेश समेत एक दर्जन डाक्टर खलियारी में हैं इसी तरह वैनी में भी एक दर्जन से अधिक डाक्टर अपना कारोबार चला रहे हैं