निषाद, मल्लाह, केवट ,कहार आदि जातियों को अनुसूचित जाति में सम्मलित करने को लेकर निषाद पार्टी ने दुद्धी विधायक प्रतिनिधि कों ज्ञापन
राम प्रताप
सोनभद्र /जनपद के निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद के नेतृत्व में बुधवार कों प्रतिनिधिमंडल दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 विधायक विजय सिंह गौंड के स्वास्थ्य कारणों से अनुपस्थित पर विधायक प्रतिनिधि व समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव कों ज्ञापन पत्र देकर मछुआ समुदाय की उपजातियां स्वरुप निषाद, केवट,मल्लाह, बिन्द, कहार,कश्यप, रायकवार, धीवर, तुरैहा आदि जातियों कों संविधान के अनुच्छेद 341 के अनुसार अनुसूचित जाति में सूचीबद्ध मझवार, तुरैया कों परिभाषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन जिसमें उपरोक्त जातियों का उल्लेख 1961 की जनगणना मैन्युअल एवं राष्ट्रपति अधिसूचना 10 अगस्त सन 1950 में पहले से अनुसूचित जाति वर्ग में समल्लित है साथ हीं उत्तराखंड सरकार के 2013 के शासनादेश के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में विधानसभा में प्रस्ताव की मांग व जिले में ओबीसी प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग, अनुसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध मझवार , तुरैहा कों परिभाषित कर संवैधानिक हक दिलाने की मांग संबंधित ज्ञापन पत्र सौपा। ज्ञात कराना है की तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती व वर्तमान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा भी वैधानिक मान्यता प्रदान किए जाने की सराहनी पहल की गई परंतु अभी तक न्याय की आंस 17 जातियों की अधूरी है। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य पिछड़ा आयोग आदि विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं को ज्ञापन मांग पत्र के माध्यम से निषाद राज पार्टी जनपद सोनभद्र के जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद संग जिला पदाधिकारीयों ने बुधवार को मांग पत्र दुद्धी विधानसभा क्षेत्र 403 विधायक प्रतिनिधि अवध नारायण यादव को मांग पत्र सौंपकर सदन के माध्यम से विधिक कार्यवाही की मांग किया।