राम प्रताप
सोनभद्र/राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वाधान में आज क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी का शहादत दिवस बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आनन्द पटेल दयालु, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने की।मुख्य उद्देश्य श्री आनन्द पटेल दयालु ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि क्रांतिकारियों की किताबें स्कूलों और कॉलेजों में अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाएं, ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो। उन्होंने कहा—"कुछ बनने से पहले प्रत्येक व्यक्ति देशभक्त बने। क्रांतिकारियों का जीवन पढ़ने से ही हम सच्चे देशभक्त बन सकते हैं। यही हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है।"मुख्य अतिथियों के विचारश्री श्यामा चरण गिरी, क्रांतिकारी विचारधारा के प्रेरक, ने कहा—"क्रांतिकारियों का बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। उन्हीं के संघर्ष के कारण हमें आजादी मिली है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।"राष्ट्रीय योग संरक्षक श्री धनराज सिंह ने कहा—"योग के माध्यम से हम देशवासियों को स्वस्थ बनाकर भारत को मजबूत बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं और जीवन भर इस कार्य में लगे रहेंगे।"श्री झल्लन शर्मा, राष्ट्रीय योग गुरु, ने कहा—"क्रांतिकारियों का जीवन हम सभी को आत्मसात करना चाहिए। उनका बलिदान केवल हमारे लिए था। अगर वे न होते तो आज हम आजाद भारत में न होते।"कार्यक्रम संचालन एवं सम्मान कार्यक्रम का संचालन जनाब महताब आलम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ने किया। इस अवसर पर श्री विजय शंकर जी ने क्रांतिकारियों पर आधारित संगीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।संस्था ने समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए आदरणीय श्री श्यामा चरण गिरी जी, योग के प्रचार-प्रसार के लिए आदरणीय श्री धनराज सिंह जी और श्री झल्लन शर्मा जी को डायरी देकर सम्मानित किया।मुख्य उपस्थितिइस अवसर पर मुख्य रूप से जनाब सिब्बू शेख प्रदेश प्रवक्ता, श्रीमती सोनी खान प्रदेश अध्यक्ष महिला सेना, श्री राज कुमार यादव प्रदेश महासचिव, श्री विजय शंकर, श्री दिनेश केसरी जिला संगठन मंत्री, जनाब शरीफ खान नगर अध्यक्ष, श्रीमती धर्मशीला पाल सहित ढेरों क्रांतिकारी साथी मौजूद रहे।