प्रशासन-पुलिस की संयुक्त कार्रवाई : थाना कोन क्षेत्र में संचालित अवैध हॉस्पिटल सील



अमर नाथ शर्मा 

सोनभद्र /थाना कोन क्षेत्रान्तर्गत भारत हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेन्टर कोन थाना कोन, जनपद सोनभद्र में उपचार के दौरान एक बालक की मृत्यु हो गयी थी। उक्त प्रकरण में थाना कोन पर मु0अ0सं0 175/25 धारा 105 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा एक जाँच टीम का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक महोदय विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर गठित टीम में उपजिलाधिकारी ओबरा, क्षेत्राधिकारी ओबरा, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 प्रेमनाथ एवं डॉ0 कीर्ति आजाद तथा प्रभारी निरीक्षक कोन सम्मिलित थे। जाँच टीम द्वारा भारत हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेन्टर कोन का निरीक्षण किया गया। 



इस दौरान थाना कोन क्षेत्रान्तर्गत संचालित अवैध हॉस्पिटलों की जाँच के क्रम में 03 हॉस्पिटलों का भी परीक्षण किया गया। जिसमें महिला होम्योपैथ हाल हॉस्पिटल के संचालिका श्रीमती मीरा सिंह पत्नी लालबहादुर सिंह निवासिनी पिपरी थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र हाल पता कोन थाना कोन जनपद सोनभद्र द्वारा संचालित अस्पताल को भी जाँच टीम ने चेक किया। जाँच के दौरान आवश्यक अभिलेख/अनुमोदन पत्र न होने पर उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया। आगे की जाँच उपरान्त सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त सत्यम फार्मा हॉस्पिटल कोन थाना कोन, जनपद सोनभद्र की भी जाँच की गयी, जिसमें प्रस्तुत कागजात सही पाये गये। टीम द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये गये।