गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से अखंड ज्योति कलश यात्रा का सोनभद्र आगमन 22 को: राजकुमार तरुण

 


राम प्रताप 

सोनभद्र। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन मे अखंड दीप एवं माता भगवती देवी के जन्म के 100 वर्ष 1926 मे पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे विदेश और देश के विभिन्न क्षेत्रो मे ज्योति कलश यात्रा निकल रही है। उसी क्रम मे जनपद सोनभद्र मे 22 अगस्त को यात्रा का आगमन हो रहा है। यह यात्रा मिर्ज़ापुर जनपद के राजगढ़ ( शाहगंज) मोड़ से घोरावल तहसील मे प्रवेश करेंगी।गायत्री परिवार के जिला समन्वयक राजकुमार तरुण ने बताया कि ज्योति कलश यात्रा भ्रमण का उद्देश्य युग निर्माण योजना विचार क्रांति गायत्री यज्ञ संस्कार परम्परा का प्रचार प्रसार करना है! इस क्रम मे जन जन मे परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा जी द्वारा रचित युग निर्माण योजना सतसंकल्प, युग साहित्य का वितरण और ज्योति कलश यात्रा विश्राम स्थान पर दीप यज्ञ गोष्ठी का कार्यक्रम होगा। ज्योति कलश जनपद सोनभद्र के समस्त विकास खण्डो के प्रमुख बाजार देवालय होते हुए 01 सितम्बर को सुकृत( मधुपुर) से चंदौली जनपद को प्रस्थान करेंगी। बतादें कि जिले के विभिन्न प्रज्ञा मंडलों  सहित अन्य स्थानों पर गायत्री परिजनों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह है और जोरो शोरों से तैयारी की जा रही है।