सड़क सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में चलाया गया सघन प्रवर्तन अभियान – 07 वाहन सीज, 114 पर कार्यवाही
अमर नाथ शर्मा
सोनभद्र / पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात डा0 चारू द्विवेदी के नेतृत्व में आज दिनांक 23.0.2025 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध, नियमविहीन एवं असुरक्षित वाहन संचालन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान में आरटीओ विभाग सोनभद्र एवं यातायात पुलिस प्रभारी सोनभद्र की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा बिना परमिट चल रहे वाहन, डग्गामार वाहन, बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, तीन सवारी, तथा अन्य यातायात नियमों का घोर उल्लंघन कर रहे वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।
* कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है:-*
✅ कुल 07 वाहन तत्काल सीज किए गए।
✅ कुल 114 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन/चालान की विधिक कार्यवाही की गई।
यह अभियान उन वाहन चालकों के लिए स्पष्ट संदेश है जो नियमों की अनदेखी कर अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं। पुलिस प्रशासन ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध “Zero Tolerance Policy” के तहत कार्रवाई करने हेतु संकल्पित है।
* जनहित में अपील:-*
सभी वाहन चालकों एवं आमजन से अनुरोध है कि कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें –
1. वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करें।
2. वाहन के समस्त वैध दस्तावेज साथ रखें।
3. ओवरलोडिंग, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट आदि से बचें।
4. किसी भी प्रकार का डग्गामार वाहन संचालन कानूनन दंडनीय है।
* यह अभियान भविष्य में भी प्रतिदिन सघन रूप से जारी रहेगा।*
*“सड़क सुरक्षा में आपका सहयोग – एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य”*