डकैती की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार



अमर नाथ शर्मा 

 सोनभद्र /पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20/21.08.2025 की रात्रि को समय लगभग 12.07 बजे उ0प्र0 गांधी स्मारक निधि बिक्री भंडार खादी ग्रामोद्योग भवन सलखन की इमारत के बगल स्थित खंडहरनुमा भवन ग्राम सलखन में डकैती की योजाना बना रहे 06 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद चाकू नाजायज, 01 अदद चापड नाजायज, 01 अदद चार पहिया वाहन TUV वाहन सं0 यूपी 64 एडी 3780, 06 अदद एन्ड्रोयड मोबाईल फोन व जामा तलाशी से 1600/- रुपये नगद बरामद । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0 286/25 धारा 310(4) बीएनएस व मु0अ0सं0-287/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 288/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


*गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण –* 

1.सतीश पाल पुत्र हीरामणि पाल निवासी पेढ़ थाना घोरावल जनपद उम्र करीब 22 वर्ष ।

2.सुरेश पाल पुत्र रामखेलावन पाल निवासी पेढ़ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 24 वर्ष ।

3.अजय कुमार पाल उर्फ विनोद पुत्र गिरधारी पाल निवासी नौगांव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष ।

4.अरूण कुमार उर्फ बब्बू पुत्र स्व0 ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम पेढ़ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 22 वर्ष ।

5.अजय गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी ग्राम पेढ़ थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष ।

6.आनंद पाल उर्फ जुगनू पुत्र स्व0 बुल्लू पाल निवासी पेढ़ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष ।


*बरामदगी का विवरणः-*

01.एक अदद नाजायज चाकू ।

02.एक अदद नाजायज धारदार चापड़ ।

03.एक अदद चार पहिया वाहन TUV वाहन संख्या UP 64 AD 3780 ।

04.1600/- रुपये नगद व 6 अदद एन्ड्रोयड मोबाईल फोन ।


*गिरफ्तार करने वाली टीम –*

01.प्र0नि0 विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।

02.उ0नि0 आशीष कुमार पटेल, चौकी प्रभारी डाला, थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।

03.व0उ0नि0 उमाशंकर यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

04.हे0का0 आशीष कुमार सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र । 

05.हे0का0 सीताराम यादव, चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।

06.हे0का0 विनेाद कुमार, थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।