विश्व पर्यावरण दिवस पर 'एक पेड़ मां के नाम' चलाया गया अभियान
राम प्रताप
सोनभद्र। जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सीडीओ की अध्यक्षता में "एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है।" वन विभाग एवं जीजीआईसी के बच्चों ने सोनभद्र में स्थित बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली एवं पर्यावरण संबंधी कई नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी की प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ0 रीतिका श्रीवास्तव द्वारा बच्चों के साथ 'एक पेड़ मां के नाम' का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई एवं शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत हर एक बच्चे द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। इसके उपरांत राजकीय बालिका इंटरकॉलेज दुद्धी की प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ0 रीतिका श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को एक कम से कम एक पेड़ मां के नाम लगाने को बताया गया और उसकी देखभाल करने को कहा गया।
इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रभारी प्रधानाचार्या डॉक्टर रीतिका श्रीवास्तव, मनीष कुमार, मंजूलता, नागवंती देवी, जितेंद्र तिवारी, अशोक मिश्रा और वन विभाग से रेंज अधिकारी गर्जन राम, वन दरोगा हीरालाल, वन दरोगा माधव राम, वन दरोगा अनिल कुमार सिंह, वन रक्षक अमित कुमार, वन रक्षक सूरज कुमार यादव आदि समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।