राम प्रताप
सोनभद्र/ओबरा 25 जून, 2025- बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि प्रबंधकारिणी समिति को प्रबंधक द्वारा तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। यह निर्णय चैत्र नवरात्रि में होने वाले चुनावों में देरी के बाद लिया गया है। परंपरागत रूप से, समिति का चुनाव चैत्र नवरात्रि में होता आया है, और पुरानी समिति का कार्यकाल समाप्त होते ही वह स्वतः भंग हो जाती है। हालांकि, चैत्र नवरात्रि को बीते तीन महीने से अधिक समय हो गया है, और प्रबंधक द्वारा लिखित रूप से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जिसके कारण नए चुनाव की घोषणा नहीं हो सकी।
समिति के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव को लेकर प्रबंधक पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इस दबाव के चलते, प्रबंधक रामआश्रय बिंद ने तत्काल निर्णय लेते हुए समिति को भंग करने की घोषणा की है।प्रबंधक रामआश्रय बिंद ने सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया है कि जिसे भी समिति का कार्यभार संभालना हो, वह अपना नाम समिति के प्रबंधक के पास अंकित करा सकता है। समिति के चुनाव की घोषणा 15 दिन के भीतर कर दी जाएगी।समिति के प्रबंधक द्वारा मनोनीत व्यक्ति की घोषणा के पश्चात, पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष को विदाई दी जाएगी और नए कार्यकारिणी अध्यक्ष को कार्यभार सौंप दिया जाएगा।यह कदम बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति में नई ऊर्जा और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।