थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 502/2025 धारा 316(5), 318(4), 61(2)(क) भारतीय न्याय संहिता 2023 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 502/2025 धारा 316(5), 318(4), 61(2)(क) भारतीय न्याय संहिता 2023 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
राम प्रताप
सोनभद्र /पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रावर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 502/2025 धारा 316(5), 318(4), 61(2)(क) भारतीय न्याय संहिता 2023 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण- वादी जाफर बेग पुत्र शमसुद्दीन निवासी बाईपास रोड अशोक नगर नियर पंजाब नेशनल बैंक राबर्ट्सगंज थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र की सूचना बावत विपक्षीगण द्वारा वादी को धोखे में रखकर विश्वास में लेकर वादी का ट्रक वाहन सं0 UP64AH8359 को राखड़ में चलवाकर 60,000 रुपया/महिने देने के नाम पर ट्रक ले जाना व न ही पैसा देने व न ही ट्रक वापस करने व इसी प्रकार विपक्षीगण द्वारा अन्य दस वाहन क्रमशः 1. UP63T2797, 2.UP64H1616, 3.UP64AT1517, 4. UP64H8403, 5.UP62H5818, 6.UP61T1734, 7.UP53BT8505, 8.UP65EH0762, 9.UP65CT3738, 10.UP64H8007 कुल 11 वाहन ट्रक भी छल कपट पूर्वक धोखाधड़ी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 502/2025 धारा 316(2), 318(4)भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है । दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 316(5), 61(2)(क) भारतीय न्याय सहिता 2023 का अपराध पाये जाने पर वृद्धी किया गया है व धारा 316(2) भारतीय न्याया सहिता 2023 का लोप किया गया है व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक फुल बाडी ट्रक नम्बर UP64H8007 व एक अदद ट्रक संख्या UP65CT3738 आगे लगने वाला बम्फर बरामद किया गया है। आज दिनांक 01.06.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शरद यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी नसीरपुर पट्टन आलमपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष को तीसरी मिल ओरगाई जाने वाले मार्ग मोड पास से थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय-*
दिनांक 01.06.2025 समय 21.10 बजे स्थान तीसरी मिल ओरगाई जाने वाले मार्ग मोड पास थाना कोतवाली रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. शरद यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी नसीरपुर पट्टन आलमपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष ।
*वाँछित अभियुक्तगण का विवरणः-*
1. हनी सिंह पुत्र अनखपाल सिंह निवासी 22/8 गोविन्दनगर थाना फजलगंज कमिश्नरेट कानपुर ।
2. इन्द्रजीत सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी 124/248 गोविन्दनगर थाना फजलगंज कमिश्नरेट कानपुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक फुल बाडी ट्रक नम्बर UP64H8007 ।
2. एक अदद ट्रक संख्या UP65CT3738 आगे लगने वाला बम्फर ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 कन्हैया यादव चौकी कांशीराम आवास थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।