सोनभद्र में चल रहे ऐसे अवैध अस्पताल, ले रहे आए दिन जान, नोडल अधिकारी मौन

 


सोनभद्र में चल रहे ऐसे अवैध अस्पताल, ले रहे आए दिन जान, नोडल अधिकारी मौन 

राम प्रताप 

सोनभद्र/जनपद सोनभद्र में अवैध अस्पतालों के चलते स्वास्थ्य विभाग आए दिन चर्चा में बना रहता है वहीं दूसरी तरफ अवैध अस्पतालों के जांच के लिए नामित नोडल अधिकारी डॉक्टर गुलाब शंकर यादव द्वारा आए दिन अवैध अस्पतालों का जांच किया जाता है जांच के दौरान अस्पताल का रजिस्ट्रेशन और मेडिकल संबंधी डिग्री नहीं मिलती है और उक्त अस्पताल संचालक को नोट नोटिस देकर चले आते हैं कुछ दिन बीत जाने के बाद उक्त अवैध अस्पताल पुनः संचालित हो जाता है

नोडल अधिकारी की भूमिका 

अवैध अस्पताल का अगर नोडल अधिकारी ने जांच किया तो करवाई कहां किया अवैध अस्पताल तो पूर्ण रूप से संचालित है जिससे यह स्पष्ट है कि नोडल अधिकारी के संरक्षण में अवैध अस्पताल व क्लीनिक का संचालन हो रहा है 

अवैध अस्पतालों की कुछ सूचियां 

1 सम्राट हॉस्पिटल घोरावल मार्केट 

2 मालती हॉस्पिटल शिवद्वार रोड 

3 कलावती हॉस्पिटल शिवद्वार रोड 

4 उन्नति हॉस्पिटल शिवद्वार रोड 

5 मंजू क्लिनिक घुवाष कॉलोनी घोरावल

अवैध अस्पतालों में घटना होने पर 

अवैध अस्पतालों में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर वहां कथित डॉक्टर की डिग्री लगाकर पूरे मामले को नोडल अधिकारी द्वारा खत्म कर दिया जाता है