रक्तदान, राष्ट्र के नाम,एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न
राम प्रताप
सोनभद्र /समाजसेवी अल्ताफ अहमद क़ादरी के आह्वान पर "रक्त दान राष्ट्र के नाम" बैनर के तले रक्त दान का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें नगर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाया। कार्यक्रम आयोजक अल्ताफ अहमद क़ादरी ने बताया कि यह रक्तदान कार्यक्रम राष्ट्रहित में समर्पित है जब भी देश में किसी भी प्रकार की समस्या आएंगी चाहे वो आंतरिक हो या बाहरी किसी भी परिस्थितियों में जनपद सोनभद्र का सर्वसमुदाय अपने रक्त का एक एक बूंद समर्पित करने को तैयार रहेगा । रक्तदान करने से शरीर के विकास की गति और बढ़ जाता है व किसी गरीब व्यक्ति की जिंदगी भी बचाया जा सकता है साथ ही अल्ताब अहमद ने बताया कि लोगों को बढ़ चढ़ कर रक्तदान का आयोजन करते रहना चाहिए क्योंकि मन शरीर को संतुष्टि मिलती हैं इस कार्यक्रम में रक्तवीर औरंगज़ेब खान, मो हुसैन, उमेश चंद्रवंशी, आरिफ, जिशान अंसारी फैजान अहमद, नौशाद अहमद सिद्दीकी, गुफरान अहमद,अभिषेक पाण्डेय, सारंग देव सिंह,तौफीक खान सोनी, जावेद खान, इकराम अहमद,अनिल चौबे,धीरज यादव,बबलू सिंह,ग्राम प्रधान सिरसी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहें