अपना दल एस ओबरा विधानसभा की मासिक बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

 


अपना दल एस ओबरा विधानसभा की मासिक बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

राम प्रताप 

सोनभद्र/अपना दल एस ओबरा विधानसभा की मासिक बैठक शनिवार को चोपन स्थित काली मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ओबरा विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रभु नाथ खरवार जी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष, अपना दल एस युवा मंच श्री आनन्द पटेल दयालु उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए श्री आनन्द पटेल दयालु ने कहा:"संगठन की असली ताकत पदों में नहीं, विचारों और कर्म में होती है। हर कार्यकर्ता अगर अपने कर्तव्यों को समझे और पूरी निष्ठा से पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाए, तो कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती।"उन्होंने आगे कहा, "माननीय अनुप्रिया पटेल जी और माननीय आशीष पटेल जी ने जिस प्रकार समाज के वंचित और शोषित वर्गों की आवाज को संसद तक पहुंचाया है, वह हम सबके लिए प्रेरणा है। हमें उनके हाथों को मजबूत करने के लिए संगठन के हर स्तर पर मजबूती से काम करना होगा।"हर गांव, हर वार्ड, हर बूथ पर अपना दल एस की मजबूत उपस्थिति होनी चाहिए। जब अंतिम व्यक्ति तक न्याय और सम्मान पहुंचेगा, तभी हमारे संघर्ष को सार्थकता मिलेगी। यही हमारा मिशन है, और यही हमारी पहचान है।"जनाब महताब आलम ने कहा:"अपना दल एस सभी वर्गों की आवाज है, हम अल्पसंख्यक समाज को भी सम्मान और भागीदारी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संगठन की मज़बूती से ही सामाजिक न्याय संभव है।"श्रीमती प्रीति सिंह ने कहा:"महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। गांव की हर बेटी को जागरूक कर, संगठन से जोड़ना हमारी जिम्मेदारी है।"कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनाब महताब आलम (प्रदेश सचिव, अल्पसंख्यक मंच) और श्रीमती प्रीति सिंह (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, महिला मंच) मौजूद रहीं।मुख्य रूप से जिलाउपाध्यक्ष जनाब शिब्बु शेख, जिला सचिव श्री संतोष पटेल, श्री संतोष कनौजिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री रामलाल प्रजापति व श्री दीपक सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच जनाब शरीफ खान, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री शुखम्भर राव एवं महिला मंच की विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती शीला देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।पार्टी में कई नए लोगों ने की सदस्यता ग्रहण श्री आनन्द पटेल दयालु की अगुवाई में श्रीमती मीनू राय और श्रीमती सुशीला देवी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जबकि श्री प्रभु नाथ खरवार जी की अगुवाई में श्रीमती रूबी यादव ने भी पार्टी ज्वाइन कर संगठन को मजबूती प्रदान की।बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए पार्टी को और अधिक मज़बूत करने का संकल्प दोहराया और आने वाले चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।