नगर पंचायत अध्यक्ष ने सड़क और नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

 


नगर पंचायत अध्यक्ष ने सड़क और नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

प्रमोद कुमार 

चोपन। बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। शिलान्यास कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 2 में सड़क और नाली तथा वार्ड नंबर 9 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही संबंधित वार्डों के सभासद भी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इन विकास कार्यों से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी तथा इन विकास कार्यों का उद्देश्य नगरवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है। नगर के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे है। नगरवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और नगर के समुचित विकास की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस मौके पर लिपिक अंकित पांडेय,सभासद अनिकेत रावत, नागेंद्र यादव, अधिवक्ता अमित सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, बंटी सिंह, रामनरेश चौधरी, दिलीप ठाकुर, संजय श्रीवास्तव, राजेश यादव, प्रमोद कुमार, अनुज कुमार, जितेंद्र पासवान, पप्पू गुप्ता, शरफू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।