धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के ट्रस्टियों द्वारा ओबरा सफाई कर्मियों को जूता वितरण करते योग गुरु आचार्य अजय पाठक
धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के ट्रस्टियों द्वारा ओबरा सफाई कर्मियों को जूता वितरण करते योग गुरु आचार्य अजय पाठक
राम प्रताप
आज धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के ट्रस्टियो द्वारा ओबरा बाजार में नगर पंचायत में कार्यरत सफ़ाई कर्मियों को सेफ्टी शूज़ वितरण किया गया । धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के ट्रस्टी संकट मोचन झा व आशुतोष पाठक ने कहा कि नगर में स्वछता में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान रहता है , अभी दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक माहवारी कोरोना हो या हाल में ही बीते प्रयागराज महाकुम्भ में मजदूरों द्वारा स्वच्छ्ता पर विशेष कार्य अति सराहनीय रहा,वैसे ही हमारे नगर ओबरा में स्वच्छ्ता पर मजदूरों का कार्य बहुत सराहनीय रहता है,
सुबह से यह मजदुर ठिठुरती ठंड हो या प्रचंड गर्मी ,बरसात का मौसम हो ओबरा नगर में नियमित सफाई का कार्य करते है उन जरूरतमन्दों को जूता (सेफ्टी शूज) वितरण किया गया
जो कि संस्थान का छोटा सा प्रयास था और धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान भविष्य में सभी मजदूरो,गरीब ,असहाय को यथा सामर्थ्यानुसार जरूरतमंदों की मदत करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी । कार्यक्रम में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक सदस्य योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक भी उपस्थित रहे ।