थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर, 08 अदद प्लास्टिक की बड़ी बोरियो में विद्युत सामग्री(प्लास्टिक कोटेड तार/बिना कोटेड तारव कलेम्प नट बोल्ट आदि) व 01 अदद पिकप वाहन किया गया बरामद
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर, 08 अदद प्लास्टिक की बड़ी बोरियो में विद्युत सामग्री(प्लास्टिक कोटेड तार/बिना कोटेड तारव कलेम्प नट बोल्ट आदि) व 01 अदद पिकप वाहन किया गया बरामद
राम प्रताप
सोनभद्र /पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दिनांक 25.02.2025 को 01 नफर अभियुक्त रिजवान हासमी उर्फ भोला पुत्र स्व0 अजीम हासमी निवासी बभनौली थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष के पास से 08 अदद प्लास्टिक की बड़ी बोरियो में विद्युत सामग्री(प्लास्टिक कोटेड तार/बिना कोटेड तारव कलेम्प नट बोल्ट आदि) व 01 अदद पिकप वाहन संख्या UP65LT6724 बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-203/2025 धारा-2(30), 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त रिजवान हासमी उर्फ भोला उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
रिजवान हासमी उर्फ भोला पुत्र स्व0 अजीम हासमी निवासी बभनौली थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
08 अदद प्लास्टिक की बड़ी बोरियो में विद्युत सामग्री(प्लास्टिक कोटेड तार/बिना कोटेड तारव कलेम्प नट बोल्ट आदि) व 01 अदद पिकप वाहन संख्या UP65LT6724 बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 कुँवर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2.का0 शिवाजी राव चौकी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
3.का0 राजेश कुमार चौकी कस्बा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।