थाना पिपरी पुलिस द्वारा, CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर खोये हुए 01 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द



थाना पिपरी पुलिस द्वारा, CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर खोये हुए 01 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द 

राम प्रताप 

सोनभद्र/श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिपरी पुलिस के सीसीटीएनएस कार्यालय द्वारा CEIR Portal के माध्यम 01 अदद खोये हुए एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामी विकास भगत पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी वार्ड नं0-10 पशु अस्पताल के पास तुर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 17.01.2024 को सुपुर्द किया गया । मोबाइल पाने के बाद मोबाइल स्वामी द्वारा प्रसन्न होकर थाना चोपन पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।   

*बरामद करने वाली टीम का विवरण –*

1. प्रभारी निरीक्षकविश्वनाथ प्रताप सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र। 

2. व0उ0नि0 शशिभूषण थाना पिपरी जनपद सोनभद्र। 

3. कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र। 

4. म0का0 आयुषी सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।