धूमधाम से निकाली गई श्री साई बाबा की पालकी व कलश यात्रा
अमर नाथ शर्मा
सोनभद्र / रॉबर्ट्सगंज मे स्थित श्रीसांई सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी 14 जनवरी को श्री सांई बाबा की पवित्र पालकी व कलश यात्रा बड़े धूमधाम से पूरे नगर में निकाली गई। सांई बाबा की यह पालकी व कलश यात्रा सांई पालकी मेन चौक, न्यू मार्केट, बढ़ौली चौक, सिविल लाइंस रोड, कचहरी, हाइडिल मैदान, महिला थाना, पन्नूगंज मार्ग होते हुए पुन: साईं मंदिर पहुंची। जगह-जगह श्रद्धालु सांई पालकी पर पुष्पों की वर्षा कर रहे थे। पालकी यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ रही। इस दौरान 101 माताएं बहनों ने कलश उठाया। रास्ते भर भक्तों ने स्वागत किया गया। नगर में जगह जगह पर भक्तों के लिए चूड़ा मटर, चाय, हलुवा, घुघनी व्यवस्था रही। इस दौरान मारवाड़ी महिला मंच, युवा मंच, गुरुद्वारा सभा के द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पालकी यात्रा के समापन पर सांई बाबा के सुंदर सुंदर भजन संजीव शर्मा व सूरज गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।