ठेका एवं आउटसोर्सिंग मजदूरों के पीएलआई भुगतान में होगी देरी तो होगा आंदोलन : कामरेड अशोक कुमार धारी

 


ठेका एवं आउटसोर्सिंग मजदूरों के पीएलआई भुगतान में होगी देरी तो होगा आंदोलन : कामरेड अशोक कुमार धारी

राम प्रताप 

शक्तिनगर,सोनभद्र।कोलफील्ड लेबर यूनियन, सिंगरौली सीटू दुद्धीचुआ शाखा ने श्रमिकों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर तीव्र विरोध प्रदर्शन जताया और साथ ही ठेका एवं आउटसोर्सिंग मजदूरों के प्रदर्शन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई), सालाना बोनस के भुगतान में हो रही देरी को लेकर प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी पत्र  दुद्धीचुआ प्रबंधन को सौंपते हुए भुगतान हेतु एक सप्ताह का वक्त दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय अंतराल अंतर्गत भुगतान नहीं होता है तो कंपनी में काम बंदी हड़ताल को लेकर बाध्य होना पड़ेगा। कोलफील्ड श्रमिक संघ के सीटू सचिव कामरेड अशोक धारी ने एनसीएल में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त करते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रबंधन द्वारा उपेक्षा की जा रही है।श्रमिक संघ का आरोप है कि बीते कुछ महीनों से श्रमिकों को उचित सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, श्रमिकों को कार्यस्थल पर लगातार खतरे का सामना करना पड़ रहा है। कॉमरेड अशोक कुमार धारी ने एक स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन करेगा।

कोलफील्ड श्रमिक संघ सीटू नेता कामरेड अशोक धारी की ओर से यह भी मांग की गई कि प्रबंधन श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति गंभीरता से कदम उठाए और उनके व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करे। इस मांग में यह भी शामिल है कि उचित उपकरण और चिकित्सा सहायता समय पर उपलब्ध करवाई जाए, ताकि श्रमिकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।

कोलफील्ड लेबर यूनियन के सीटू शाखा दुद्धीचुआ अध्यक्ष कामरेड वासुदेव सिंह और सचिव कामरेड अशोक धारी ने कहा कि प्रबंधन को श्रमिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और उनकी मांगों पर अविलंब कार्यवाही करनी चाहिए। यदि प्रबंधन ने उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाए, तो कठोर विरोध प्रदर्शन और अगले चरण के आंदोलन की योजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवाशीश  सरकार,  संभू कुमार, अविनाश कुमार, रामनरेश गौतम, दिनेश उपाध्याय,  श्याम दयाल , राजेश सिंह एवं अन्य सभी लोग शामिल रहे।