संदिग्ध परिस्थितियों में किसान के घर में लगी आग ,गृहस्थी समेत अन्य सामान जल कर खाक
उपेंद्र तिवारी
दुद्धी| कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत डूमरडीहा गांव में एक किसान के घर मे शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितयों में आग लग गयी जिससे उसका आधा घर जलकर खाक हो गया ,घटना के समय घर मे कोई नही था नही तो बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था|ग्रामीणों ने जब किसान सोहन के घर से उठती आग की लपटें देखी तो सबर्सिबल के सहारे आग पर काबू पाने में जुट गए और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी | इधर आग बुझाने का प्रयास जारी रखा और तीन घंटो में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया | तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली |पड़ोसी रमेश कुमार ने बताया कि घटना के समय घर मे कोई नही था नहीं तो बहुत बड़ी अनहोनी हो जाती| ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष कुशवाहा ने बताया कि सोहन की पत्नी अपने मायके शादी में गयी थी वहीं बड़ा पुत्र भी कही निमंत्रण में गया था ,सोहन कहा गया है इसका पता नही है अभी सुबह तक वह घर नहीं आया है|