मझौली गांव में टिपर ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
उपेंद्र तिवारी
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में एक टिपर वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन चंद्रवंशी पुत्र भरदुल निवासी काशी मोड़, अनपरा अपने बाइक से जा रहा था कि मझौली गांव में एक टिपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वही घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर, कस्बा चौकी इंचार्ज राम अवध, उपनिरीक्षक काशी सिंह कुशवाहा ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायल युवक को सीएचसी दुद्धी लाया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।