थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने दुष्कर्म कारित करने व जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में संलिप्त वांछित 01 नफऱ अभियुक्त गिऱफ्तार
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने दुष्कर्म कारित करने व जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में संलिप्त वांछित 01 नफऱ अभियुक्त गिऱफ्तार
अमर नाथ शर्मा
सोनभद्र /अवगत कराना है कि दिनांक 27.03.2024 को वादिनी निवासी थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना राबर्टसंगज पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि राहुल पासवान पुत्र राम सिंह द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर शारिरीक सम्बन्ध बनाने के उपरान्त गर्भवती हो जाने पर विपक्षी राहुल के पिता रामसिंह द्वारा गर्भपात करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 224/24 धारा 376, 504, 506, 313, 120बी भादवि का अभियोग 1.राहुल पासवान पुत्र राम सिंह 2. राम सिंह पुत्र अज्ञात निवासीगण हाईडिल कालोनी (बिजली विभाग आवास ) थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । उक्त घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये । इस निर्देश के क्रम में आज दिनांक 28.03.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त राहुल पासवान पुत्र राम सिंह निवासी हाईडिल कालोनी (बिजली विभाग आवास) थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र को कांशीराम आवास से समय 11.40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत् है –
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.राहुल पासवान पुत्र राम सिंह नि0 हाईडिल कालोनी (बिजली विभाग आवास ) थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार राय, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.का0 रमेश गौड़ थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 अजय मौर्या थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।