थाना चोपन पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से कुल 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया



थाना चोपन पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से कुल 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया 

राम प्रताप 

सोनभद्र/आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद सोनभद्र में जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब की दुकानों का निरीक्षण/चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । इसी अभियान के क्रम में थाना चोपन पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.03.2024 को समय 11.30 बजे सामुदायिक शौचालय सेवा सदर डाला से अभियुक्त गणेश अगरिया पुत्र रामप्रसाद अगरिया निवासी सेवा सदन मोड़ के पीछे डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र के कब्जे से एक जरिकेन में 10 लीटर व अभियुक्त की निशानदेही पर 07 जरिकेन में 190 लीटर अवैध कच्ची शराब (इस प्रकार कुल 200 लीटर अवैध कच्ची शराब) बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-67/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

गणेश अगरिया पुत्र रामप्रसाद अगरिया निवासी सेवा सदन मोड़ के पीछे डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र।

*बरामदगी -* 200 लीटर अवैध कच्ची शराब ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम –*

1. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

2. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

3. हे0का0 मनोज कुमार चौकी डाला थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।