अवैध अंग्रेजी शराब लदी एक ट्रक को दुद्धी पुलिस ने पकड़ा, ट्रक से कुल 6030 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद
अवैध अंग्रेजी शराब लदी एक ट्रक को दुद्धी पुलिस ने पकड़ा, ट्रक से कुल 6030 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद
उपेंद्र तिवारी
दुद्धी - पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्वेक्षण में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा एक अदद ट्रक में कुल 6030 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक संख्या NL02 AA 0396 से कुल 6030 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया हैं।जिसकी बाजारू कीमत लगभग 80 लाख रूपये हैं। बताया कि ट्रक चालक नाम पता अज्ञात व ट्रक मालिक दीपक पुत्र रोहतास के विरुद्ध धारा 63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 419/420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।अवैध शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक तेजबहादुर राय, उपनिरीक्षक मिठ्ठू प्रसाद, हेड कांस्टेबल आशीष सिंह,हेड कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल रहे।