थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न स्थानो पर शान्ति व्यवस्था भंग कर रहे 08 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर की गयी निवारक कार्यवाही



थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न स्थानो पर शान्ति व्यवस्था भंग कर रहे 08 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर की गयी निवारक कार्यवाही

अमर नाथ शर्मा 

सोनभद्र / पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के आदेश के क्रम मे भिन्न – भिन्न स्थान से शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रवल सम्भावना होने पर आज दिनांक 01.02.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी में कुल 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर निवारक कार्यवाही की गयी ।  

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1.धीरज यादव पुत्र अमला यादव, निवासी दौपुर, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष। 

2.सर्वेश यादव उर्फ सबलू, पुत्र बाढ़ू यादव, निवासी दौपुर, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष ।

3.अजीत यादव पुत्र राजेश यादव, निवासी दौपुर, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष । 

4.आशूतोष उपाध्याय पुत्र रमाशंकर, निवासी गाँधीनगर, थाना चकिया, जनपद चन्दौली  उम्र करीब 23 वर्ष । 

5.प्रवीण कुमार यादव पुत्र रामनिवास यादव, निवासी देउरा, थाना चकरघट्टा, जनपद चन्दौली  उम्र करीब 19 वर्ष । 

6.लवकुश यादव पुत्र लक्ष्मण यादव, निवासी भरदुआ, थाना नवगढ़, जनपद चन्दौली  उम्र करीब 26 वर्ष।

7.गोबिन्द यादव पुत्र हरिशंकर यादव, निवासी वार्ड नं0 8 पथरहिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।

8.प्रमोद कुमार कहार पुत्र स्व0 रामू प्रसाद, निवासी तेन्दु, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष ।