हजरत सैय्यद मीरान शाह रह०अ० का सालाना उर्स 08 मई 2024 दिन बुधवार

 


हजरत सैय्यद मीरान शाह रह०अ० का सालाना उर्स 08 मई 2024 दिन बुधवार 

अमर नाथ शर्मा 

सोनभद्र/हजरत मीरानशाह मजार तौसी इन्तजामिया कमेटी की बैठक सिकेट्री जनाब मुस्ताब खाँ के निवास स्थान पर हुयी। बैठक की अध्यक्षता सदर हिदायत उल्ला खाँ ने कौ जिसमें आम राय निश्चित हुआ कि हर साल की भाँति इस साल भी हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत सैय्यद मीरान शाह बाबा का सामाना उर्स किला विजयगढ़ पर दिनांक 08 मई 2024 दिन बुधवार को आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है, तथा अधिक से अधिक जायरीन (दर्शनार्थी) को आने की अपील की गयी है। उक्त बैठक में जनाब प्यारे चौधरी, आलम शाह (सदर मुजावर कमेटी), नोमान अहमद, इस्लाम शाह, मुमताज आलम, राशिद जमील, चन्दा भाई, यामीन खान, जयराम मिश्रा, ईनाम खान, मुहम्मद सैलानी, समीम भाई, बड़क भाई, सोनू खान, जुनैद अंसारी, माईकल, बन्दी दूबे, बाबू भाई, टोनी खान, पिन्टू बरवन, गुलाम यासीन इत्यादि लोग बैठक में उपस्थित थे।