थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाने के आरक्षी को तमंचा दिखाकर मार पीट कर बसूली करने व उसकी मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त करने वाले दो शातिर बदमाशों को अवैध तमंचा के साथ किया गया गिरफ्तार
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाने के आरक्षी को तमंचा दिखाकर मार पीट कर बसूली करने व उसकी मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त करने वाले दो शातिर बदमाशों को अवैध तमंचा के साथ किया गया गिरफ्तार
अमर नाथ शर्मा
सोनभद्र/दिनांक 04/05.01.2024 को रात्रि करीब 12 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी करके पुलिस लाइन चुर्क स्थित अपने आवास जा रहे पुलिस आरक्षी को महिन्द्रा एजेन्सी के पास दो बदमाशों द्वारा रोक लिया गया तथा आरक्षी को तमन्चे की नोक पर धमकी देते हुए 5000 रुपये मांगे पैसा न देने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी मोटरसाइकिल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दोनो बदमास टोल प्लाजा की ओर भाग निकले । आरक्षी द्वारा तत्काल जरिए मोबाइल प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज को सूचना दिया और थाना स्थानीय पर तहरीर देकर मु0अ0सं0-22/2024 धारा 386, 504,427 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया उक्त घटना का घीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा विशेष निर्देश दिया गया उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्वेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा घटना घटित करने वाले दोनो बदमाशो 1. प्रफुल्ल तिवारी पुत्र प्रेम प्रकाश, निवासी महुली, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र हाल पता – न्यू कलोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष 2. तरूण शुक्ला पुत्र राजेश्वर शुक्ला, निवासी करगरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र हाल पता – न्यू कलोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष को आज दिनांक 05.01.2024 को घसिया बस्ती के पास से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 साइकिल व एक अदद तमंचा दो अदद जिंदा करतूस बरामद किया गया उपरोक्त बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमें में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गयी ।
*पूछताछ का विवरण-* घटना का कारण पूछने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे दोनों एक निजी बैंक में संविदा पर कर्मी है तथा पार्टी में शराब कम पड़ जाने के कारण पैसे के लिए तमंचे के बल पर घटना कारित किया जाना बताया ।
*गिरफ्तारी का विवरण-*
01.प्रफुल्ल तिवारी पुत्र प्रेम प्रकाश, निवासी महुली, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र हाल पता – न्यू कलोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष ।
02.तरूण शुक्ला पुत्र राजेश्वर शुक्ला, निवासी करगरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र हाल पता – न्यू कलोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
01.एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद ।
02.घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 (UP65EU3807) बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 संजय सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी लोढ़ी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उ0नि0 उमेश यादव, मुख्य आरक्षी राजकुमार मय पुलिस टीम थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।