व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, बन्दी के नियमों के उलंघन पर होगी कार्रवाई
उपेंद्र तिवारी
तहसील मुख्यालय दुद्धी के प्रांगण में आज शुक्रवार को बैठक सकुशल संपन्न हुआ। बैठक में साधु जायसवाल रामसागर श्रवण कुमार बंधन निरंजन संदीप कुमार शाहिद आलम आदि दर्जनों दुकानदार लोगों ने व्यापारियों की समस्या पर अपना प्रकाश डालते हुए चर्चा की गई। बैठक में साप्ताहिक बंदी आदि समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में सभी व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी बुधवार के दिन रखने पर सहमति जताया। और जो बन्दी के नियमों का पालन नही करेंगे उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ ने सभा में उपस्थित सभी व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि व्यापारी और शासन के बीच सेतु का कार्य व्यापार मंडल कमेटी करती है। एकअच्छे व्यापारी में चार गुण जैसे विद्या शील ,विनय और ज्ञान से उक्त रहना चाहिए इन गुण को ध्यान में रखकर ही ग्राहक अथवा अन्य कोई व्यक्ति दुकान पर आता है तो इन गुणों से युक्त व्यवहार प्रदान करना चाहिए। व्यापार मंडल के संरक्षक राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि व्यापारियों को संगठित होकर कार्य करने की सलाह दिया और कहा व्यापार मंडल है जो शासन और व्यापारी के बीच का कड़ी होता है जो व्यापारियों की समस्या को शासन तक और शासन के निर्देशों को व्यापारी तक पहुंचाने का काम करता है सामाजिक धार्मिक कर्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है व्यापारियों को संगठित होकर व्यापार मंडल कमेटी के हित में काम करना आवश्यक है व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझाव और सहमति व्यक्त करने पर धन्यवाद व्यापित करते हुए सभा अध्यक्ष ने समापन की घोषणा किया । तथा संचालन सिंह मौर्य ने किया