नये साल पर आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव समारोह

 


नये साल पर आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव समारोह

अमर नाथ शर्मा 

सोनभद्र/नये साल में नया के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन। पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के करमा ददरिया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित गोल्डेन फ्यूचर कोचिंग सेंटर में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्ष काशी आईटीआई सुकृत के डायरेक्टर डॉक्टर रविशंकर सिंह रहे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल बाल चिकित्सालय के डायरेक्टर व सामाजिक चिंतक डॉ लोकपति पटेल जी रहे। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार बृजेश कुमार सिंह, पत्रकार विशाल मौर्य, श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज के प्रबंधक दयाशंकर सिंह कुशवाहा, प्रधानाचार्य दयाशंकर सिंह,  राधेश्याम उपाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य कोषाध्यक्ष चंद्रभान सिंह केषनाथ मौर्य,  राम आधार मौर्य और प्रेम कुमार मौर्य, कपिल देव, जवाहरलाल, प्रहलाद सिंह तथा उपसभापति भगवान दास वर्मा व मंत्री उच्च सदन श्री विजय मौर्य रहे। इस दौरान गोल्डेन फ्यूचर कोचिंग सेंटर व गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के संयुक्त प्रबंधक राजदेव मौर्य के द्वारा समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डा. लोकपति पटेल के द्वारा उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस गोल्डन पिक्चर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य  बृजबिहारी लाल, व अध्यापक  राजेंद्र प्रसाद,  दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कोचिंग से टॉपर रहे रवि मौर्य जो नीट की तैयारी कर रहे थे 2023 के बैच में,  जिनका एमबीबीएस के लिए सिलेक्शन हुआ है उनको सम्मानित किया गया तथा कोचिंग के बच्चों को जो विगत वर्षों में टॉपर रहे उन्हें भी सम्मानित किया गया।