दुद्धी व विढामगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

 


ब्रेकिंग...

उपेंद्र तिवारी 

सोनभद्र। दुद्धी व विढामगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

15 के इनामिया पशु तस्करों से पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ ।

मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में लगी गोली।

पशु तस्कर के अन्य साथी भागने में कामयाब रहे।

पशु तस्कर होंडा शाइन ब्लैक रंग की बाइक से दुद्धी की ओर आ रहे थे। 



पुलिस का वाहन देख बचने के लिए जंगल की ओर बाइक लेकर भागे।

बाइक से गिरने के बाद पुलिस पर किया फायरिंग पुलिस ने आत्मरक्षा में किया फायरिंग एक पशु तस्कर को लगी पैर में लगी गोली।

मुठभेड़ स्थल पर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल व एक कट्टा को पुलिस ने सुरक्षित घेरा में लिया।

पुलिस ने घायल पशु तस्कर मिल्लत अंसारी उम्र 25 वर्ष पुत्र इदु अंसारी ग्राम मानपुर थाना रंका झारखंड को सीएचसी में भर्ती कराया।

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी के पास हुआ मुठभेड़।