जयश्री फाउंडेशन ने गरीब जरूरतमंदों में बांटे कम्बल
उपेंद्र तिवारी
दुद्धी, सोनभद्र- तहसील मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत टेढ़ा में जयश्री फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष गुप्ता की अगुवाई में करीब 200 जरूरतमंद गरीबों में कम्बल बांटे गये। कम्बल वितरण के दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि भीषण ठंड व गलन को देखते हुए गांव के निर्बल व कमजोर वर्ग के जरूरतमंदो में कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षक स्व. जयश्री प्रसाद गुप्त समाज के अति निर्धन व गरीब लोगों तक लाभ पहुँचाना चाहते थे।इस पुनीत कार्य के लिए गुरु जी प्रेरणास्रोत रहे हैं। आज उन्हीं के सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज के अति पिछड़े व गरीब बस्ती में कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी गरीब जरूरतमंदो में कम्बल का वितरण किया जायेगा।कम्बल पाकर सभी लाभार्थियों ने प्रसन्नता जताई और कहा कि इस हाड़ कंपाती गलन में हम गरीबों को कम्बल का वितरण करके पुण्य का काम किया है। वहीं कम्बल पाकर खुश एक बुजुर्ग महिला सहोदरी ने एक सुर में दर्जनों दुवाएं दे डाली। ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष कड़ाके की ठंड के बावजूद हम लोगों के बीच अब तक किसी ने भी कम्बल की मदद नही की। कम्बल पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर रौनक दिखी। कम्बल वितरण के दौरान फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष आकांक्षा, सचिव राकेश कुमार एड., सहसचिव प्रेमचंद गुप्ता,उपाध्यक्ष सौरभ कुमार,सन्नी कुमार,प्रधान सरजू प्रसाद यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे