एंबुलेंस चालक ने असहाय मरीज से वसूले सुविधा शुल्क

 


एंबुलेंस चालक ने असहाय मरीज से वसूले सुविधा शुल्क         

   उपेंद्र तिवारी 

 दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम झारों बेलडंडी निवासी अशर्फी कुशवाहा उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र राम प्रसाद कुशवाहा  नामक मरीज की बुधवार सायं को अचानक तबीयत खराब हो गई | आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस को बुलाया गया | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीज को पहुंचाने के उपरांत सुविधा शुल्क की मांग की गई, जिस पर मरीज की मां बचनी देवी नें सरकारी एंबुलेंस का हवाला देकर सुविधा शुल्क देने से मना किया, परंतु एंबुलेंस चालक ने एक नहीं सुनी और ₹200 वृद्ध महिला जो लगभग 70 वर्ष की हैं से रुपए वसूल किया l ज्ञात कराना है कि इससे पूर्व भी कई मरीजों से सुविधा शुल्क एंबुलेंस चालक द्वारा लिए जाने की विडिओ वायरल सोशल मीडिया में हुई हैं l मीडिया को दिए बयान में अंबिका प्रसाद जो मरीज का भाई है नें कहां की सरकार की छवि को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी द्वारा जानकारी के वावजूद धूमिल किया जा रहा | मीडिया द्वारा अधीक्षक का पक्ष जानना चाहा गया तो मोबाइल स्विच ऑफ था जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका हैं | जबकि मरीजों को निः शुल्क एंबुलेंस सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है l मेरी वृद्ध मां से सुविधा शुल्क लिया गया है यह बड़े दुःख  की बात है |