सोनांचल सेवा मंच की 9 वे स्थापना दिवस पर अदिति,अनिमेष,शानअली,रितेश को सम्मानित करते - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी
सोनांचल सेवा मंच की 9 वे स्थापना दिवस पर अदिति,अनिमेष,शानअली,रितेश को सम्मानित करते - योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी
राम प्रताप
उत्तर प्रदेश सोनभद्र की सबसे बड़े सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच की नवे स्थापना दिवस पर जिला,राज्य ,राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिन भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से जनपद का नाम रोशन किया उनको सभी प्रतिभा वान खिलाड़ियों को इस बार हो स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया । मंच के सरंक्षक अशोक एवम मनोनीत अध्यक्ष सुशील और उषा शर्मा ने सभी खिलाड़ियों के सम्मान में प्रसास्ति पत्र दिया । सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को सोनांचल सेवा मंच के संस्थापक सदस्य योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी के माध्यम से सभी सम्मानित खिलाड़ियों अदिति पाण्डेय ताईकाण्डो,अनिमेष को हैंडबॉल, शानअली को बेस्ट ट्रेनर एवम मिस्टर बिहार,रितेश को बेंचप्रेश को संयुक्त रूप से सम्मानित किया । मंच के माध्यम से लगातार विभिन्न क्षेत्रो में कार्य इस प्रकार किया जाता है जो इस प्रकार है मेडिकल कैम्प,निःशुल्क जल की व्यवस्था, गरीबो को कम्बल,कुछ गरीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा,योग दिवस का आयोजन एवम तमाम सेवाएं मंच के माध्यम से नियमित रूप से किया जाता है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिरतनेश शुक्लेश,विपिन सिंह, पवन यादव,विकाश अग्रहरि, बहादुर,अनिल सिंह,भानु प्रताब,आकाश,अविनाश,फैज़ल खां, शान अली,अभय वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे ।