थाना शक्तिनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डकैती की योजना बनाते हुए 10 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 03 अदद देशी तमंचा व 6 अदद जिन्दा कारतूस, नगद 2730 रुपये, 05 अदद मोबाइल अन्य सामान भी बरामद

 


थाना शक्तिनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डकैती की योजना बनाते हुए 10 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 03 अदद देशी तमंचा व 6 अदद जिन्दा कारतूस, नगद 2730 रुपये, 05 अदद मोबाइल अन्य सामान भी बरामद

 अमर नाथ शर्मा 

 सोनभद्र / पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में सघन चेकिंग/ वांछित अभियुक्तों व अवैध वस्तुओं की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी, सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक-22.12.2023 को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा रात्रिगस्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अम्बेडकर नगर ग्राम चिल्काटाड थाना शक्तिनगर के पास एनसीएल दुधीचुआ व एनसीएल खडिया की कोयले की खदानों में केबल व स्कैप की डकैती डालने की योजना बनाते हुए 10 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1-सुरेश साकेत पुत्र बाबूनन्दन साकेत निवासी सुहिरा थाना माडा जनपद सिगंरौली म0प्र0 उम्र करीब 34 वर्ष, 2-राम प्रकाश साकेत पुत्र गुरुदयाल साकेत निवासी चुरीसानी PS माडा सिगरौली म0प्र0 उम्र करीब 30 वर्ष, 3-महेन्द्र साकेत पुत्र गुरुदयाल साकेत निवासी चुरीसानी PS माडा सिगरौली म0प्र0 उम्र करीब 28 वर्ष, 4-जगनरायन साकेत पुत्र लहुरमन साकेत निवासी सुहिरा PS माडा सिंगरौली म0प्र0 उम्र करीब 35 वर्ष, 5-सुनील कुमार बियार पुत्र रामाधनी वियार  निवासी चितरवई कला  PS बैढन सिंगरौली म0प्र0 उम्र करीब 28 वर्ष, 6- अशोक नामदेव पुत्र पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नामदेव निवासी चितरवई कला PS बैढन सिगरौली म0प्र0 उम्र करीब 30 वर्ष, 7-विनय कुमार साकेत पुत्र गुरुदयाल साकेत निवासी चूटी सानी PS माडां सिगरौली म0प्र0 उम्र करीब 24 वर्ष, 8- बंशमणि रावत पुत्र गोल्हई रावत निवासी कतरिहार PS चितरंगी सिगरौली म0प्र0 उम्र करीब 30 वर्ष, 9- नाम छोटू साकेत पुत्र शंकर साकेत निवासी चितरवई कला PS बैढन सिगरौली म0प्र0 उम्र करीब 27 वर्ष, 10-नाम गुड्डू बियार पुत्र देवान बियार निवासी चितरवई कला PS बैढन सिगरौली म0प्र0 उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश साकेत पुत्र गुरुदयाल के पास से 01 अदद 12 बोर तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस, विनय कुमार साकेत पुत्र गुरुदयाल के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस व गुड्डू बियार पुत्र देवान बियार के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा गिरफ्तार शेष अन्य अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद कुल्हाडी, 01 अदद राड लोहे की, एक अदद हेक्सा मशीन मय ब्लेड लगी व 06 अदद हेक्सा ब्लेड, 05 अदद मोबाईल व कुल 2730 रुपया बरामद किया गया । डकैती डालने की योजना बनाये 08 नफर अभियुक्तगण अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये । शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है । उक्त के सम्बन्ध में बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-180/2023 धारा 399, 402 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमलोग एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं से केबल, स्कैप तथा अन्य लोहे की कीमती वस्तुओं को चुराकर अम्बेडकर नगर स्थित राजाराम कबाडी की दुकान में बैठे मुन्शी अशोक को सभी सामान बेच देते है और आपस में सभी लोग पैसे को बाट लेते है । 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1.प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।

2.उ0नि0 मनीष द्विवेदी, उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह  उ0नि0 महेन्द्र यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र । 

3.हे0का0 जय प्रकाश यादव, हे0का0 मो0 ऐश खान, हे0का0 सुलिन्दर यादव का0 सत्यम राय, का0 केवल कुमार, का0 विनय कुमार, का0 सुरेश कुमार यादव, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 अरविन्द कुमार, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।