थाना बभनी पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार से सम्बन्धित प्रकरण में 02 नफर वांछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
थाना बभनी पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार से सम्बन्धित प्रकरण में 02 नफर वांछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
अमर नाथ शर्मा
सोनभद्र / अवगत कराना है कि बभनी ब्लाक के सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायतों में सीमेन्टेड कुल 30 बेंच बनवाया गया तथा 80 बेंचो का भुगतान कराया गया । जिसके सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर जांच करायी गयी तो भुगतान की गयी बेंचों की संख्या एवं स्थलीय सत्यापन में प्राप्त बेंचों की संख्या में अन्तर पाया गया । सम्बन्धित सचिव एवं ग्राम प्रधान द्वारा जिला अधिकारियों की जांच कमेटी के समक्ष फर्जी बिल बाउचर प्रस्तुत कर भ्रमित किये जाने व शासकीय धनराशि के गबन किये जाने के सम्बन्ध में दिनांक-07.04.2022 को थाना बभनी पर मु0अ0सं0-43/2022 धारा- 409, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि तथा 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम बनाम 1.अनवर हुसैन पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी शीशटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 44 वर्ष (ग्राम प्रधान शीशटोला), 2.विजयशंकर यादव पुत्र बासदेव यादव निवासी ग्राम संवरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष (ग्राम प्रधान सवरा), 03.राजेश कुमार (सचिव ब्लाक बभनी) पंजीकृत हुआ ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना दिनांक 01.12.2023 को स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-43/2022 धारा- 409, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1.अनवर हुसैन पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी शीशटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब-44 वर्ष (ग्राम प्रधान) व 2.विजयशंकर यादव पुत्र बासदेव यादव निवासी ग्राम संवरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष (ग्राम प्रधान) को बभनी बाजार चौना तिराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरणः-*
1.अनवर हुसैन पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी शीशटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब-44 वर्ष (ग्राम प्रधान) ।
2.विजयशंकर यादव पुत्र बासदेव यादव निवासी ग्राम संवरा थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष (ग्राम प्रधान) ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. थानाध्याक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 सत्य प्रकाश यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
4. म0का0 मिथिलेश यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।