थाना ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता कस्टमर केयर का फर्जी नम्बर डालने व मोबाइल पर लिंक भेजकर बैंक खाता हैक कर खाते से पैसे निकालने वाला 01 नफर साईबर अपराधी को किया गिरफ्तार



थाना ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता कस्टमर केयर का फर्जी नम्बर डालने व मोबाइल पर लिंक भेजकर बैंक खाता हैक कर खाते से पैसे निकालने वाला 01 नफर साईबर अपराधी को किया गिरफ्तार

राम प्रताप 

सोनभद्र /दिनांक 27.03.2023 को रामाशंकर गिरी पुत्र स्व0 भागमन गिरि, निवासी ओबरा की पुत्री स्वाती गोस्वामी के अपने पिता के ईलाज हेतु एपेक्स हॉस्पिटल के नम्बर पर फोन करने पर कॉलर द्वारा पेसेन्ट वेरीफिकेशन के नाम पर लिंक भेजकर 99999 रुपये अवैधानिक तरीके से आनलाईन फ्राड करके पैसे निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना ओबरा मु0अ0सं0- 173/2023 धारा 420,467,468,471 भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा ग्राम प्रधान कनकलता, थाना रॉबर्ट्सगंज के खाते से 3 लाख 35 हजार निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर म0अ0सं0- 454/2023 धारा 420 व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग व अध्यापक अमरेश पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी जुगैल, जनपद सोनभद्र  जिनके खाते से 5 लाख रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना जुगैल पर 29/2023 धारा 420 व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा उपरोक्त घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) को विशेष निर्देश दिया गया इस निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्वेक्षण में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना ओबरा पुलिस की टीम गठित की गयी उक्त टीम द्वारा फ्राड कारित करने वाला अभियुक्त दिलदार अंसारी पुत्र खलील मियाँ, निवासी देवघर (झारखण्ड) को 147 टी वेस्ट चौवागा प्रथम तल आनन्दपुर, कोलकाता को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कर्यवाही की गयी ।

  *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

1.दिलदार अंसारी पुत्र खलील मियाँ, निवासी देवघर (झारखण्ड) हाल पता- 147 टी वेस्ट चौवागा प्रथम तल आनन्दपुर, कोलकाता ।


*बरामदगी-*

1.एक अदद महिन्द्रा एक्सयूवी 300 कार (कार सख्या-WB 06 Y5975) बरामद ।

2.07 अदद मोबाइल व 09 अदद विभिन्न व्यक्तियों के एटीएम बरामद ।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का  विवरण-*

1.प्रभारी निरीक्षक देवीधर शुक्ला, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

2.निरीक्षक अपराध धीरेन्द्र चौधरी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

3.उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

4.हे0का0 अजीत यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

5.का0 सत्येन्द्र कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

6.का0 अरविन्द कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।