राष्ट्रीय समानता दल का स्थापना दिवस जातीय जनगणना करो दिवस के रूप में मनाया
बृजेश कुमार सिंह
आज दिनांक 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को मधुपुर बाजार के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय समानता दल का स्थापना दिवस जाति जनगणना करो दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुरु गोपाल सिंह ने किया संचालन प्रदेश सचिव रामबाबू ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय समानता दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय समानता दल एक आंदोलन है जो विगत 22 वर्षों से सामाजिक परिवर्तन आर्थिक प्रजातंत्र और सामाजिक न्याय की लड़ाई को लड़ रहा है आज देश की स्थिति कठिन दौर से गुजर रही है। चालाक और चतुर राजनीतिक दलों ने पिछड़े दलित आदिवासी समाज का आभासी प्रतिबिंब खड़ा करके सामाजिक न्याय का गला घोट रहे हैं। राष्ट्रीय समानता दल की मांग है कि पिछड़े वर्ग के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित किया जाए प्रदेश युवा महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय समानता दल देश में आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करने के लिए प्रत्येक मतदाता को सामाजिक सुरक्षा भत्ता अर्थात मतदाता पेंशन देने की मांग करता है राष्ट्रीय समानता दल के लोग 22 वर्षों से आर्थिक प्रजातंत्र लागू करने की लड़ाई बड़े ही ईमानदारी और तन्यता से लड़ रहे हैं जिला प्रभारी मुरारी नाथ कुशवाहा ने कहा कि महात्मा बुद्ध के जमाने से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी जा रही है और आज तक लड़ाई जारी है दलित और पिछड़े समाज का मूल लड़ाई हक हिस्सा अधिकार और सम्मान का है जब तक देश के गरीब दलित वंचित शोषित समाज को देश की सत्ता संपदा व्यवस्था में बराबर की हिस्सेदारी नहीं मिलती है तब तक राष्ट्रीय समानता दल व्यवस्था परिवर्तन और सामाजिक न्याय की लड़ाई को लड़ता रहेगा अनिल पटेल ने कहा कि बेईमान सरकारों ने शिक्षा और चिकित्सा को महंगा करके देश के 80% आबादी को तबाह कर दिया है शिक्षा से वंचित कर रहा है देश में संपूर्ण शिक्षा एक समान और मुक्त होना चाहिए कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामबाबू ने कहा कि प्रदेश में जाति जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से सभी को भागीदारी मिलनी चाहिए कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहा है जिला अध्यक्ष गुरु गोपाल सिंह ने अपने अध्यक्ष की भाषण में जाति जनगणना तथा संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जाति जनगणना के आंकड़े देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अति आवश्यक है संविधान देश के दलित पिछड़े आदिवासी समाज के लिए कवच है हम इस लड़ाई को गांव-गांव ले जाकर जनता को जागरूक करने का काम करेंगे कार्यक्रम को शशि कुमार मोतीलाल राम प्रकाश चौरसिया राजन खरवार इत्यादि लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।