महताब आलम को अल्पसंख्यक मंच का प्रदेश सचिव बनाया गया
राम प्रताप
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीय अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशन में पुनः ओबरा के रहने वाले महताब आलम को अल्पसंख्यक मंच का प्रदेश सचिव बनाया गया सभी पदाधिकारी ने माला पहनकर मिठाई एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया।अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने महताब आलम के पुनः प्रदेश सचिव बनाए जाने पर खुशी जाहिर किया और कहा कि हमारी पार्टी सर्व समाज के लिए काम करती है और सभी को बराबर का हक देती है हम अपनी नेता माननीय अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस एवं माननीय आशीष भैया एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजकुमार पाल जी के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी का हृदय से आभार प्रकट किया मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी जिला महासचिव राधेश्याम भारती जिला महासचिव सिंबू शेख जिला उपाध्यक्ष युवा मंच राजकुमार यादव युवा मंच जिला महासचिव दिनेश केसरी युवा मंच जिला उपाध्यक्ष संतोष कनौजिया विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार गौड़ विधानसभा अध्यक्ष छात्र मंत्री रिशु मिश्रा सेक्टर अध्यक्ष शर्मा जी आदि लोग मौजूद रहे