मासूम बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

 


मासूम बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

अमर नाथ शर्मा 

दहल उठा मानवता। 


एक मां की गोंद हुई सूनी। 


पिता का रो रोकर हुआ बुरा हाल। 


मृतक बच्चे के पिता की स्थिति की स्थिति बिगड़ी।  किया गया हास्पिटलाइज। 


आखिर कौन है इन मौतों का जिम्मेदार ? 


मौके पर पहुंचकर 


पूरी खबर है उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से जहां तक स्कूली बस की चपेट में आने से हुई मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत।  परिजनों के सामने ही घटा यह खूनी मंजर। घटना के बाद मृतक बच्चे की भी स्थिति बिगड़ी हुआ बेहोश। अस्पताल में भर्ती। 

छ नवंबर की मनहूस सुबह जब अजय मौर्य निवासी जनपद सोनभद्र के ग्राम सभा गौरही की बिटिया अपने स्कूल के बस पर बैठने गई। लेकिन उसके पिछे पिछे डेढ साल का मासूम अथर्व भी चला गया। और बिटिया तो बस में बैठ गई लेकिन मासूम नीचे ही रह गया और गाड़ी की चपेट में आ गया डेढ़ साल का मासूम बच्चा। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने डायल एक सौ बारह के साथ ही चौकी सुकृत को अवगत कराया। सूचना के तुरंत बाद मौके पर चौकी इंचार्ज सुकृत कमल नयन दूबे जी पूरी टीम के साथ पहुंच कर कमान संभाले और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया। वहीं वाहन चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया तथा वाहन को पुलिस चौकी ले जाया गया। वहीं परिजनों के द्वारा रावर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की मांग की गई। 

         हालांकि ऐसी घटनाएं पूरे मधुपुर क्षेत्र में बहुत ही हो रही  हैं लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा और आरटीओ सोनभद्र द्वारा कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई जबकि वाहनों में भूसा की तरह बच्चे ठूंसकर ले जाया जाता है और बिना कंडक्टर ही क्षेत्र के सारे स्कूल में ड्राइवर के सहारे ही चलती हैं। उपरोक्त घटनाक्रम गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल मधुपुर सोनभद्र द्वारा घटित हुआ है। बस ड्राइवर दीपक विश्वकर्मा पुत्र राजेन्द्र विश्वकर्मा निवासी बट्  का बताया जा रहा है जो कि UP 64 AT 2140 नम्बर प्लेट की गाड़ी चला रहा था।