ठेमा नदी से अवैध खनन कर बालू परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा, चालक फरार

 


ठेमा नदी से अवैध खनन कर बालू परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा, चालक फरार 

उपेंद्र तिवारी 

(दुद्धी/सोनभद) दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बघाडू रेंज के रन्नू गांव से गुजर रही ठेमा नदी में बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को   दुद्धी कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर 12:00 बजे दिन में धर दबोचा ,पुलिस को अपनी ओर आता देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ मौके से फरार हो गया ,पुलिस ने प्राइवेट चालक के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को दुद्धी कोतवाली में लाकर दाखिल किया और अवैध खनन में ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना  खनन विभाग एवं संभागीय परिवहन अधिकारी को सूचना दिया। आपको बताते चले की बघाडू वन रेंज में निरंतर अवैध खनन का कार्य चलता रहता है। जिसको लेकर पुलिस व वन विभाग के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है ।फिर भी खनन कर्ता बेखौफ होकर नदियों से अवैध खनन कर बालू ऊंचे दामों पर क्षेत्र में आपूर्ति करते हैं। वहीं लोगों की माने तो इन अवैध कार्यो में संलिप्त लोगो को किनका संरक्षण प्राप्त है,और जो पारसर की भूमिका अदायगी बड़े ही बारीकी से करते हैं। लोगों का यह भी कहना है ,प्रशासन को सूचना मिलने के बाद उनकी वाहन निकालने से पहले ही इन पारसरो के द्वारा खनन कर्ताओं को सूचना मिल जाती हैं।जिससे प्रशासन की पकड़ में खननकर्ता नही आते हैं।