ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला का एकदिवसीय गोष्ठी का आयोजन

 


ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला का एकदिवसीय गोष्ठी का आयोजन

रविन्द्र सिंह 

राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ ब्लाक मुख्यालय के परिसर में आज एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर  माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि को पौधा दिया। केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मंडुआ, रामदाना ,चीना, श्री अन्न,कोदो,कुट्टु, काकुन,कुटकी की खेती किसानों को करनी चाहिए जो कम पानी में अच्छी पैदावार देती है। और इसकी लागत भी केंद्र सरकार में अच्छी तय की है। किसानों को गेहूं और धान के अलावा अन्य खेती की ओर आगे बढ़ना चाहिए ।जिसमें जौ, बाजार,ज्वार, सरसों, तिल्ली, तीसी की खेती किसानों को करना चाहिए।जिसमें इस समय राजगढ़ क्षेत्र में किसान नई तकनीक से केला, स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, खेती से किसान आमदनी बढ़ा रहे हैं। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किसान उत्पादक संघ को बनाएं और उसमें किसान खेती के साथ-साथ अन्य तकनीकी सीखें। कृषि संरचना कोस फंड आया हुआ है। जिससे किसान कृषि के कार्य को बदल रहे हैं ।और निर्यात क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे ही मीरजापुर क्षेत्र के चुनार में कृषि निर्यात क्षेत्र में काम चल रहा है ।जिससे किसान यहां का उपज अनाज अन्य क्षेत्रों में निर्यात कर रहे हैं। सरकार किसान रेल चला रही है। जिससे किसानों को इसका लाभ ही मिल रहा है ।वर्षा के क्षेत्र में बदलाव आया है और बारिश कम हो रही है जिससे किसान खेती में भी बदलाव कर रहे हैं जहां कम पानी हो रहा है वहां पर बाजरा मक्का ज्वार किसान पैदा कर रहे हैं दुनिया की 18% आबादी भारत है और हमने चीन को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसके बाद किसानों को सरसों की किट प्रदान की गई। 



खाद्य पदार्थ में हम 14 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थी जिसका सम्मान निधि नहीं आ रहा है वह भी ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे जिसमें सुरेंद्र कुमार मालती देवी संगीता देवी ने बताया कि सम्मान निधि की किस्त नहीं आ रही है कई बार ऑनलाइन कराया गया लेकिन किस्त नहीं आ रही है। इस मौके पर डॉक्टर एसएन सिंह कृषि वैज्ञानिक,वीकेश पटेल , खंड विकास अधिकारी रामाकांत ,ब्लॉक प्रमुख राजगढ़ गजेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान दुखरन सिंह, रवि शंकर सिंह पटेल, राजेंद्र सिंह बीओपीआरडी अभय सिंह संजय सिंह संतोष कुशवाहा प्रगतिशील किसान गंगा सिंह, सीताराम सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अवधेश सिंह अखिलेश सिंह, रेखा वर्मा, दिनेश वर्मा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।