डाला छठ के पर्व पर प्रमुख प्रतिनिधि बभनी/प्रमुख संघ अध्यक्ष राजन सिंह ने फल वितरण कर लिया आशीर्वाद
रवि शंकर पांडेय
सोनभद्र/बभनी
डाला छठ के पावन अवसर पर राजन सिंह नें सनातन धर्म के प्रति आस्था का सराहनी पहल करते हुए अपने सभी सहयोगियों के साथ सभी व्रतधारी माता को फल, भेंटकर आशीर्वाद लिया। ज्ञात करना है कि डूबते सूर्य को अर्ध हजारों की संख्या में स्थित सरकारी बंधे पर ऐतिहासिक भीड़ के बीच डूबते सूर्य को अर्ध देकर व्रतधारी माता बहनों द्वारा विश्वशांति, लोकमंगल की कामना की गई। आपको बताते चले की इस बार छठ घाट की साफ सफाई पर प्रमुख प्रतिनिधि विशेष ध्यान देते हुए यहां की साफ सफाई अपने देखरेख में अपने सहयोगी अरुण सिंह, राजकुमार गुप्ता तथा अन्य को जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्य करवाया है।
*छठ घाट पर होली लाइट पब्लिक स्कूल द्वारा लगाए गए निशुल्क चाय वितरण स्टॉल का फीता काटकर प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया इस मौके पर श्रवण सिंह गोड़, जेपी जायसवाल, श्याम नारायण पांडे, राजकुमार गुप्ता, अरुण कुमार सिंह सभी लोग मौजूद रहे*
प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा अपने सहयोगियों के साथ किए गए कार्य के लिए प्रबुद्ध जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है। वहीं व्रतधारी माताएं भी इस सराहनीय कार्य को लेकर प्रभावित दिखीं। आज देर रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन भी किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना सुरेश चंद द्विवेदी, अपने हमराहियों के साथ चप्पे चप्पे पर भारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी के जवान मौजूद रहे।