बीना मे एनसीएल कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय गेट के पास प्रभा कंपनी मे रोजगार मांग को लेकर दर्जनभर लोगों ने धरना दिया

 


बीना मे एनसीएल कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय गेट के पास प्रभा कंपनी मे रोजगार मांग को लेकर दर्जनभर लोगों ने धरना दिया

अनुज जायसवाल

सोनभद्र। बीना। एनसीएल कृष्णशिला परियोजना मे सीएचपी का कार्य कर रही प्रभा कंपनी मे  रोजगार की मांग को लेकर दर्जनभर स्थानीय मूल भूविस्थापितों ने गुरुवार को गेट के सामने भाजपा का झंडा लगाकर एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने पत्र के माध्यम से बीते 2 अक्टूबर को अवगत कराया था की इसके पूर्व सीएचपी का कार्य कर रही स्टार ओ एण्ड एम कंपनी मे कार्य कर रहे थे। लेकिन कंपनी ने तकरीबन ढाई वर्ष बाद बीना सुचना के हमे कार्य से निकाल दिया। अब कृष्णशिला परियोजना मे प्रभा कंपनी सीएचपी का कार्य कर रही है। हमलोगों को कंपनी मे समायोजित करने की कृपा की जाये। सभी लोगो को जिविकोपार्जन मे कठिनाइयों का सामना करना पड रहा। ऐसी स्थिति मे अगर हमे रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो हम सभी आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी। कंपनी की ओर से दिवाली बाद प्रभा कंपनी के अधिकारियों संग वार्ता कराने के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया ।