नक्सलियों के संचरण की टोह लेने के लिए सीओ ने मनबसा के जंगल मे किया कॉम्बिंग
उपेंद्र तिवारी
दुद्धी| नक्सल गतिविधियों की टोह लेने के लिए शुक्रवार की दोपहर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी के साथ मनबसा व झारो के जंगल मे कॉम्बिंग किया | इस दौरान उन्होंने जंगल में पशु चरा रहे चरवाहों से नक्सल गतिविधियों की टोह ली | कहा कि जंगल के रास्ते कोई भी अवांछित गतिविधि दिखे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे पुलिस समय रहते कार्रवाई कर सके|इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था का हाल लिया और संदिग्धों पर नजर रखने का अपील किया |