घर से पलाईत सोलह वर्ष की नाबालिग बालिका को दिया गया संरक्षण- रोमी पाठक

 


घर से पलाईत सोलह वर्ष की नाबालिग बालिका को दिया गया संरक्षण- रोमी पाठक 

अमर नाथ शर्मा 

 दिनांक 12-10-2023 को सायं समय  एक 16 वर्ष की  अज्ञात बालिका रेलवे स्टेशन चोपन पर सहमी हुयी अकेले बैठी  पायी गयी जिसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल चोपन उप निरीक्षक प्रशांत कुमार द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र को दी गयी जिसपर  तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा टीम का गठन करते हुए जिसमे  संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव  ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा  के साथ बाबू अहमद को  प्रकरण के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसपर तत्काल टीम द्वारा   मौकेपर जाकर अज्ञात बालिका से पुछ ताछ किया गया बालिका द्वारा बताया गया कि जिला  सहडौल मध्य प्रदेश की रहने वाली हूँ मै अपने घर से एक लडके के बहकावे में आकर निकल आयी  जिसपर तत्काल टीम द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए  बालिका को बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु अपने अभिरक्षा में लेते हुए ले जाया गया। संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बताया गया कि अभी बालिका की काउन्सलिग/ जाँच करायी जायेगी जाचोपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी